–राहगीर की सूचना पर डॉलय १०० ने पहुंचाया हंडिया थाना
अनोखा तीर, हरदा। विकलांग छात्रावास में भर्ती एक १० वर्षीय बालक गुरूवार की देर रात करीब ११.३० बजे छात्रावास के कीचन में बने पीछे के दरवाजे से भाग निकला। जिसे हाइवे पर पैदल जाते देख एक राहगीर ने रोका और १०० डायल की ममद से थाना हंडिया पहुंचाया। इस दौरान बालक के कंधे पर एक बैग भी था। बालक ने पुलिस को बताया कि उसे वार्डन ने डांट लगाई थी। उसके बाद वह गुस्से में आकर घर जाने के लिए निकल पड़ा था। गौरतलब है कि विकलांग छात्रावास में ५० सीट उपलब्ध है और वर्तमान में लगभग २२ बच्चे भर्ती है। विकलांग दिवस अवसर पर बालक के माता-पिता ने छात्रावास की सुविधा देख उसे 3 दिसम्बर को ही हॉस्टल में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि बालक मानसिक रूप से कमजोर है, आए दिन घर जाने की जीद करता था। फिलहाल शुक्रवार को बालक के माता-पिता को बुलाकर बालक को उसके घर भिजवा दिया गया है।
इनका कहना है…
बालक को ३ दिसम्बर को ही भर्ती कराया गया था। उसने बिना बताए रात को हॉस्टल के किचन के रास्ते टंकी पर चढ़कर पीछे बने दरवाजे से निकल गया था। सूचना मिलने पर उसे वापस हॉस्टल लाया गया है। बालक मानसिक तौर पर कमजोर है और भर्ती होने के समय से वापस अपने घर जाने की जिद करके रोता रहता था। शुक्रवार को बालक के माता-पिता को बुलाकर बालक को वापस उसके घर भेज दिया गया है। छात्रावास सर्वसुविधायुक्त है। विकलांग दिवस पर ही छात्रावास की सुविधा देखकर बालक के माता-पिता द्वारा भर्ती कराया गया था।
बलवंत पटेल, डीपीसी शिक्षा विभाग
Views Today: 2
Total Views: 152