–घबराए माता-पिता अस्पताल लेकर पहुंचे, बालक स्वस्थ
अनोखा तीर, हरदा। शुक्रवार को शाम करीब ७ बजे खेलते वक्त एक ढेड वर्षीय बालक ने कीटनाशक की बोतल को अपने मुंह में रख लिया। जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल में उपचार हेतु लेकर आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाघरा ढाना निवासी श्रीराम द्वारा भाटपटेरिया में एक किसान के खेत में पानी देेने का ठेका ले रखा है। श्रीराम अपनी पत्नी और तीन बच्चों सहित खेत पर रहता है। शुक्रवार शाम को श्रीराम के छोटे बेटे शिवा उम्र ढेड साल ने खेलते हुए वहां रखी कीटनाशक की बोतल उठाई और अपने मूंह में रख ली। जिसे बालक की मां ने देख लिया और इसकी सूचना श्रीराम को दी। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने बालक को स्वस्थ बताया है।
Views Today: 2
Total Views: 84