घटना के बाद से सहमी छात्रा, नहीं जा पा रही स्कूल

डरे सहमें परिवार की पुलिस से उम्मीद, बदमाशों को जल्द पकड़े

अनोखा तीर, हरदा। ग्रामीण क्षेत्र गोगिया की रहने वाली छात्रा के साथ सोमवार को स्कूल से लौटते वक्त दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा छिना-झपटी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद से ही छात्रा और परिवार डर के साए में है। हालात यह है कि बालिका घटना से इतनी डरी हुई है कि वह बुधवार को स्कूल जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। छात्रा के पिता दिनेश का कहना है कि अभी बालिका डरी हुई है और हमें में कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करें। बालिका को पढ़ाना भी जरूरी है, लेकिन उसके साथ हुई घटना के बाद हमारी हिम्मत काम नहीं कर रही है। हम चाहते है कि पुलिस जल्द से जल्द उन दोनों बदमाशों को पकड़े जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। उनके पकड़े जाने पर ही हमारा डर खत्म होगा। छात्रा के साथ हुई इस घटना से पूरा गांव सख्ते में आ गया है। गोगिया में वर्तमान में आठवी तक स्कूल है और आगे की पढाई के लिए उन्हें ग्राम भुन्नास स्थित स्कूल का रूख करना पड़ता है, जो परिवार सक्षम है वह तो अपने बच्चों को सुविधा और सुरक्षा के साथ स्कूल भेज देते है, लेकिन जो गरिब परिवार के है उन विद्यार्थी को ५ किमी तक पैदल स्कूल जाना पड़ता है। कई बार बच्चे थकने से बचने के लिए खेतों की मेढ से स्कूल-आना जाना पड़ता है। इससे खतरा भी हो सकता है। पुलिस को चाहिए की छात्रा द्वारा बताई गई निशान देही के आधार पर जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ना चाहिए जिससे की छात्रा के मन से डर निकल सके और वह आसानी से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!