अनोखा तीर, हरदा। हरदा के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम खुदिया ओर जिनवानिया के बीच मंगलवार रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिए है। वहीं, मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सिराली थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि ग्राम भगवानपुरा के रहने वाली रामकली बाई 55 पति मुंशी कोरकू और उसका नाती जमाई कुंवर सिंह 28 बाइक से मंगलवार रात को किसी काम से जिनवनिया जा रहे थे। इस दौरान खुदिया और जिनवनिया के बीच एक मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पानी से भरे डबरे में जा गिरी। जिसके चलते दोनों बाइक के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गईं। आज सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे शव और बाइक खड़ी होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल में पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया।
Views Today: 2
Total Views: 196