–१८९ गुम हुए बालक-बालिकाओं में से १६७ को किया दस्त्याब
अनोखा तीर, हरदा। जिला पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, जिला से अपह्रर्त नाबालिक बालक- बालिका की 90 प्रतिशत से अधिक दस्याबी सफलता पूर्वक की गई है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही के परिणामस्वरूप यह सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं श्रीमति राजेश्वरी महोबिया के मार्गदर्शन में जिले में अपहर्त बालक- बालिका के दस्तयाबी करने हेतु पूरे जिले में अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत बुधवार को महाराष्ट्र, गुजरात एवं मप्र के जिलों से 4 नाबालिक़ बालिकाओं को दस्त्याव किया गया है । दिसबंर २०२३ की स्थिति मे ंंअपहर्त 47 एवं जनवरी से नवबंर 2024 तक 142 कुल 189 बालक बालिका गुम हुए थे। जिन्हे तलाश करने हेतु जिला पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया गया अभियान के तहत167 बालक बालिकाओं को दस्तयाब किया जा चुका है । वर्ष 2024 में अपहर्त 142 बालक – बालिकाओं में 133 बालक-बालिकाओं को दस्तयाब कर अपने परिजनों को सुपुर्द किया गया जो कि 93.66 दस्तयाबी रही ।इनका कहना हैयह हमारी टीम की समर्पित और सशक्त कार्यवाही का परिणाम है । हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर गुमशुदा बच्चा सुरक्षित घर लौटे। शेष बालक बालिकाओं के दस्तयाब हेतु उक्त अभियान निरंतर जारी है ।अभिनव चौकसे, पुलिस अधीक्षक