कृषि विभाग ने किसानों को वितरित किए प्रमाणित बीज

अनोखा तीर, हरदा। आगामी रबी सीजन के लिए कृषि विभाग ने जिले के किसानों को एमपी किसान पोर्टल पर पंजीकरण कराकर गेहूं और चना फसलों के नवीनतम प्रमाणित बीज वितरित किए। ये वितरण खाद्य पोषण एवं सुरक्षा दलहन योजना के तहत किया गया। जिसमें किसानों को अनुदान राशि पर बीज प्रदान किए गए हैं। इससे किसानों को उन्नत किस्मों से अधिक उत्पादन प्राप्त होगा और दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। इस अवसर पर कृषि स्थायी समिति के सभापति ललित पटेल और उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास, संजय यादव ने बीज वितरण किया। उपसंचालक यादव ने बताया कि हरदा विकासखंड में अब तक 350 किसानों को चना और 200 किसानों को गेहूं के बीज वितरित किए गए हैं। इन किसानों को मिला बीज मंगल पिता मानसिंह बिछौला, आत्माराम पिता रंगलाल बिछौला, मांगीलाल पिता सुखराम हनीफाबाद, राजू पिता जगन्नाथ आठनेरे कोलीपुरा, ब्रजमोहन पिता श्रीराम जोशी कनारदा, रामकुमार पिता सेवाराम सोनखेडी, प्रशांतकुमार जाट बालागांव तथा राजेन्द्र पिता रामप्रसाद जाट भादूगांव को किया गया।

Views Today: 8

Total Views: 146

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!