अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा द्वारा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर 4 से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव विधिक सेवा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को संस्कार विद्यापीठ, हरदा एवं मॉडल पब्लिक स्कूल, हरदा में विधि संबंधी विषयों ‘भारत का संविधानÓ, ‘शिक्षा का अधिकारÓ, ‘घरेलू हिंसा व बाल श्रम निदानÓ एवं ‘मौलिक कर्तव्यों को वर्तमान परिपेक्ष्य में कैसे प्रभावशील रूप से लागू किया जा सकता हैÓ के संदर्भ में चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छात्राओं के मध्य विधिक सेवा संस्थाओं और उनके माध्यम से क्रियान्वित की जा रही विधिक सेवा योजनाओं के संबंध में समझ विकसित कर विधिक सेवा के क्षेत्र में उनकी जिम्मेदारी का बोध कराने के लिए किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित बालक बालिकाओं एवं शिक्षकगणों को सालसा-नालसा की विभिन्न योजनाओं, नालसा हेल्पलाईन नंबर 15100 के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सचिव गोपेश गर्ग ने छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का निराकरण किया। प्रतियोगिता में सम्मिलित एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को न्यायोत्सव विधिक सेवा जागरूकता सप्ताह के समापन कार्यक्रम 9 नवम्बर को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी, विद्यालय प्राचार्य बी.डी. भदौरिया एवं शिक्षकगण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स श्रीमती ज्योति राजपूत, श्रीमती शैफाली घावरे, वंदना मालविया और सुश्री प्रिया कनाडे उपस्थित रही।
Views Today: 2
Total Views: 34