अनोखा तीर, हरदा। हरदा आदर्श महाविद्यालय, हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रेड रिबन क्लब के संयुक्त माध्यम से रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान रक्तदान जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी तपिश सोलंकी एवं रेड रिबन क्लब के प्रभारी प्राध्यापक प्रभुदयाल उमरिया ने बताया कि इस शिविर का आयोजन समाज में रक्तदान के प्रति युवाओं में जागरूकता लाना है। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक महेन्द्र सोलंकी ने बताया कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम होती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। रेड रिबन क्लब के प्रभारी ने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए, जिससे अन्य लोगों का भला हो सके। तपिश सोलंकी ने बताया कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। रक्तदान शिविर में स्वयंसेवको ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी तपिश सोलंकी, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य संदीप खरे, सहायक प्राध्यापक विज्ञान महेंद्र सोलंकी, माखन इवने, अखिलेश कावरे, रासेयो स्वयंसेवक कुलदीप मालवीय, अतुल पटेल, रितिक घावरी, देवेंद्र ढोले, अतुल कुमार तथा अन्य स्वयंसेवक द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक गणेश विश्वकर्मा, रेड रिबन सह प्रभारी अंकिता यादव, रासेयो अधिकारी छाया लौंगरे, सहायक प्राध्यापक योगिता गौर सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Views Today: 2
Total Views: 42