न्यायोत्सव विधिक सेवा जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा 9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य पर 4 नवंबर से न्यायोत्सव विधिक सेवा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी तथा जनसामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाना है। कार्यक्रम की शुरुआत 4 नवंबर दोपहर को जिला न्यायालय परिसर से माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। बाइक रैली न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर, नारायण टॉकीज चौराहा, पुरोहित मिष्ठान भंडार से गणेश चौक, परशुराम चौक से पावनी डेयरी, अंबेडकर चौक से जिला न्यायालय में आकर समाप्त हुई। उक्त रैली में में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गोपेश गर्ग, रोहित सिंह तृतीय जिला न्यायाधीश, केके वर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट, न्यायिक मजिस्टे्रट मोहित श्रीवास्तव, प्रेमदीप शाह, संजीव राहंगडाले, श्रीमती चेतना रूसिया, सुश्री सृष्टि पटेल, सुश्री काजल सिंह पटेल, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव सुदीप मिश्रा, अधिवक्ता रजत शर्मा, नमन शर्मा अन्य अधिवक्तागण, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी, यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश, पुलिसकर्मी, न्यायिक कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स का उपस्थित रहे।आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रमजागरूकता सप्ताह के तहत 5 नवंबर को वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 6 नवंबर को विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों में निबंध, चित्रकला और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सप्ताह के तहत 7 नवंबर को किशोर न्याय बोर्ड में जागरूकता शिविर का आयोजन होगा, वहीं 8 नवंबर को श्रमिक बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। सप्ताह का समापन 9 नवंबर को मैराथन दौड़ और विधिक सेवा प्रदर्शनी के आयोजन के साथ होगा। सचिव श्री गर्ग ने आमजन से अपील की है कि वे इन आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोगी बनें।

Views Today: 2

Total Views: 224

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!