बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 जंगली हाथियों की मौत से मचा हड़कंप

गणेश पांडे, भोपाल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 जंगली हाथियों की संदिग्ध मौत हो गई है। सूत्रों का कहना है कि जहरीला पदार्थ खाने से हाथियों की मौत हुई है। इसके अलावा सात हाथी गंभीर रूप से बीमार है। इनके उपचार के लिए जबलपुर से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है। यह घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पनपथा बफर जोन अंतर्गत ग्राम बकेली-सलखनिया के पास की बताई जा रही है। मौके पर नेशनल पार्क की टीम, वन विभाग की टीम पहुँच कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बताया यह भी जा रहा है कि 5 हाथियों की हालत नाजुक बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार धान की फसल खाने से हाथियों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि धान की फसल में माहुर रोग लग गया था। उसके बचाव के धान की फसल में रसायन का छिड़काव किया गया था। एफडी का सरकारी मोबाइल बंदबांधवगढ़ 4 हाथियों की मौत की खबर से वन विभाग में हड़कंप है, किंतु नेशनल पार्क के संचालक गौरव चौधरी का सरकारी मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। इसके कारण खबर के संदर्भ में उनसे विस्तृत और तथ्यात्मक जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस खबर के तथ्य को छुपाया जा रहा है।इनका कहना है….चार हाथियों की मौत हुई और पांच गंभीर रूप से बीमार है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण की जानकारी मिल सकेगी। जबलपुर के डॉक्टर एबी श्रीवास्तव सहित उनकी टीम को उपचार के लिए बुलाया गया है।असीम श्रीवास्तव वन बल प्रमुख

Views Today: 2

Total Views: 168

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!