डेली स्कूल आफ एजुकेशन में दीपोत्सव मनाया

अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम के डेली स्कूल आफ एजुकेशन में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा रंगोली सजाओ, दीपक मेकिंग, तोरण, लैंप डेकोरेशन तथा रामायण पर आधारित प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा खूब बढ़-चड़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा पर्यावरण संरक्षण दिया, पटाखे को फोड़ते समय सावधानी बरतने के लिए कहा, साथ में मोबाइल के एडिक्शन ना होने की बात कही गई। प्राचार्य किरण मिश्रा ने बच्चों को फटाखे चलाते समय क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए, इस बात से अवगत कराया। उपप्राचार्या सबाहत खान ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के ड्राइंग टीचर सुभाष सिधना व साथी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा 4/6 फुट के आकार में खूबसूरत रंगोली व फूलों से सजावट की गई। कार्यक्रम के अंत में संस्था संचालक अखिलेश चौधरी, संचालिका विजयाश्री चौधरी द्वारा समस्त विद्यालयीन स्टाफ को उपहार देकर दीपावली की शुभकामना दी गई।

Views Today: 4

Total Views: 250

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!