धनतेरस को लेकर सजा बाजार-शुभ मुहूर्त में होगी धन के देवता कुबेर और गोधन की पूजा

अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में दीपावली उत्सव को लेकर पिछले आठ दिनों से जोर-जोर से तैयारी घरों में चल रही है। बाजार में भी रौनक आ गई है। मंगलवार को धनतेरस होने के चलते बाजार में अच्छी ग्रहराकी रहने की उम्मीद है । दीपावली उत्सव को लेकर घरों घर सुंदर रंगोलिया बनाई जाएगी। वहीं शाम को धन के देवता कुबेर और गोधन की पूजा घरोंघर शुभ मुहूर्त में की जाएगी और दीपावली उत्सव का इस पूजन के साथ ही शुभारंभ हो जाएगा। हर वर्ष 5 दिनों का यह दीपावली उत्सव रहता है, लेकिन इस बार यह उत्सव 6 दोनों का होगा।

Views Today: 10

Total Views: 424

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!