म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय भवन रोशनी से होंगे जगमग

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस को प्रदेश में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सभी शासकीय भवनों पर रात्रि में रौशनी की जाएगी। स्थापना दिवस के अवसर पर 1 से 3 नवम्बर के बीच जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान स्वच्छता, सजावट, रंगोली केन्द्रित गतिविधियां, ऐतिहासिक स्मारकों व महापुरूषों की प्रतिमाओं तथा कार्यालय परिसरों में साफ-सफाई के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके साथ ही गौशालाओं में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार निर्धन बस्तियों में दीपावली मनाते हुए निर्माण श्रमिकों को मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम भी जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी के कचरे को हटाने के लिए सघन स्वच्छता अभियान भी इस दौरान आयोजित किया जाएगा। स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय अस्पतालों में मरीजों के लिये फल एवं मिठाई वितरण तथा गरीब बस्तियों में मिठाई वितरण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही स्वसहायता समूहों व कुटीर उद्योगों द्वारा तैयार वस्तुओं के क्रय विक्रय को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Views Today: 4

Total Views: 116

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!