अनोखा तीर, हरदा। सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार इन्दौर द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत नाव बनाने वाले, ताला बनाने वाले, कुम्हार एवं शस्त्र निर्माता ट्रेड के लिए गुरूवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम कक्ष में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सूक्ष्म लघु एवं उद्यम विभाग इन्दौर से गौरव गोयल, प्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सचिन रोमड़े, प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, प्राचार्य आईटीआई, जिला प्रबन्धक अग्रणी बैंक हरदा, प्रबन्धक शहरी विकास अभिकरण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं प्रतिभागी उपस्थित थे। कार्यशाला में श्री गोयल ने उपस्थित प्रतिभागियों को पीएम विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने इस दौरान प्रतिभागियों को योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया भी विस्तार से समझाई।
Views Today: 2
Total Views: 152