अनोखा तीर, हरदा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले अंडर 15 एवं 18 आयु के पुरुष वर्ग की ट्रायल 26 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे। जिसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी को जन्म प्रमाण पत्र, आधार, अंक सूची की छाया प्रति लाना अनिवार्य है, चयनित टीम इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। मानसेवी सचिव हेमंत गोस्वामी ने बताया कि ट्रायल नेहरू स्टेडियम हरदा में सुबह 9 बजे से अंडर 15 वर्ग और दोपहर 2 बजे से अंडर 18 वर्ग के लिए आयोजित किए जाएंगे। जिसमें जिले के सभी क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हो सकते है।
Views Today: 2
Total Views: 202