अनोखा तीर, हरदा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं आयुष विभाग हरदा के संयुक्त तत्वाधान में ‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचारÓ पर केन्द्रित ९वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में जिला न्यायालय के एडीआर. सेंटर भवन में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया श्रीमती तृप्ति शर्मा द्वारा मां सरस्वती व आयुर्वेद के देवता धनवंतरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उक्त चिकित्सा शिविर में आयुष विभाग प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा, जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में डॉ. प्रियंका मीणा एवं डॉ. मुकेश एवं पैरामेडिकल स्टॉफ पूनम भोसले, रतनसिंह करार, यश डोलिया, सुरेश स्वामी के सहयोग से संपन्न हुआ। उनके द्वारा मधुमेह परीक्षण, उच्च रक्तचाप, सभी सामान्य बीमारियों के लिए नि:शुल्क परामर्श, जांच व आयुर्वेदिक औषधियों के लाभ के बारे में जानकारी के साथ-साथ नि:शुल्क वितरित की गई। उक्त स्वास्थ्य शिविर में 202 लोगों की जांच, परामर्श और औषधियों का वितरण कर लाभांवित किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोपेश गर्ग, रोहित सिंह तृतीय जिला न्यायाधीश, केके वर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट, न्यायिक मजिस्टे्रट मोहित श्रीवास्तव, प्रेमदीप शाह, संजीव राहंगडाले, श्रीमती चेतना रूसिया, सुश्री सृष्टि पटेल, काजल सिंह पटेल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय शांडिल्य, अधिवक्तागण, जिला विधिक सहायता अधिकारी अपर्णा लोधी, न्यायिक कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।

Views Today: 2
Total Views: 124