सेठानी पर एसडीआरएफ जवान द्वारा 2 बालिकाओं को डूबने से बचाया गया

schol-ad-1

नर्मदापुरम:- नर्मदापुरम जिले के ग्राम पथरोट की दो बालिका अंजू (अर्चना) पिता विजय 17 वर्ष एवं रोशनी चौधरी पिता रिकी राम चौधरी 16 वर्ष अपने परिवार के साथ सेठानी घाट स्थित काला महादेव घाट स्नान करने आई थी। स्नान के दौरान दोनों बालिका गहरे पानी मैं चली गई थी। सेठानी घाट पर ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ जवान रविंद्र जायसवाल की सजकता से दोनों बालिका को गहरे पानी मैं डूबने से बचा लिया गया। बताया गया कि एक लड़की के सर, पेट में पानी भर गया था, जिसे निकाल दिया गया। दोनों बालिका अब स्वस्थ और सुरक्षित है।  दोनो बालिकाओं के परिवारजनों ने एसडीआरएफ के जवान के प्रति कृ‍तज्ञता ज्ञापित समर्पित किया है।

Views Today: 4

Total Views: 348

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!