स्टेशन रोड का काम 4 महीने से बंद, त्योहार के दिन खुली ठेकेदार की नींद

schol-ad-1

पुलिया डालने जेसीबी से खोदी सड़क

सेमरी हरचंद- विगत 4 महीने से स्टेशन रोड पर सड़क निर्माण का कार्य बंद है रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं जिससे राहगीरों को आवा गमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परंतु आज ठेकेदार के लोगों द्वारा ग्राम पंचायत के सामने पुलिया डालने के लिए नाला खुद दिया गया जबकि आज और कल गणेश विसर्जन के लिए कई जुलूस शोभायात्रा इस रास्ते से गुजरते हैं जिन्हें यहां से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा नगर में चर्चा है कि ठेकेदार की नींद 4 महीने बाद खुली है अभी तक क्या सो रहे थे जो आज त्यौहार के दिन सड़क को खो दिया गया।

Views Today: 14

Total Views: 272

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!