पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री को सौंपा ज्ञापन

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा। ग्राम विकास समाजिक एनीमेटर संघ जिला हरदा के सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर ग्रामीण विकास विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल को ज्ञापन सौंपा।  जिसमें उन्होंने  नियमित कार्य और मासिक वेतनमान की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मध्यप्रदेश राज्य में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से विभागीय मान्यता प्राप्त स्टेट सामाजिक संपरीक्षा समिति पूरे राज्य में नरेगा कार्यों और मध्याहन भोजन का सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया पूर्ण करवाती है। इस प्रक्रिया में कार्यरत 5700 ग्राम सामाजिक एनिमेटर को वर्ष में सिर्फ 4 माह ही वार्षिक अंकेक्षण कार्य करवाया जाता है, जबकि पूरे वर्ष भर यह बेरोजगार बैठे रहते है। सामाजिक अंकेक्षण भारत सरकार की एक बहुत महत्वपूर्ण अंकेक्षण प्रक्रिया है। जिसमें ग्राम सभा की ग्राम संपरीक्षा समिति के साथ में संसाधन व्यक्ति के रूप में नरेगा कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया पूर्ण कर ग्राम सभा में प्रस्तुत करते है। संघ ने मांग की है कि सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया में अन्य योजना जैसे आवास, 15 वा वित्त, राष्ट्रीय पेंशन योजना आदि योजनाओं को सम्मिलित किया जाए। ज्ञापन देते समय ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ जिला कार्यकारी अध्यक्ष राहुल जाट, जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप ओसले, टिमरनी ब्लॉक अध्यक्ष विकास बावने, सदस्य पूनम नागवे, अखिलेश बिल्लौर, राकेश पीपलोदे, श्रीमती चंद्रकला चौरे, आदि उपस्थित थे।

Views Today: 20

Total Views: 236

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!