अनोखा तीर, हरदा। इन दिनों क्षेत्र में गणेश उत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया जा रहा है। रोजाना गणेश पांडालों में विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन भक्तों द्वारा कराए जा रही है। इसी कड़ी में गांव गोगिया के चौहान परिवार द्वारा विराजित किए गए गणेश जी के पांडाल में गांव के ओमप्रकाश त्रिपाठी और रामशंकर पटेल द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुनिल चौहान, रोहित त्रिपाठी और आनंद पटेल ने बताया कि विगत चौदह सालों से चौहान परिवार द्वारा गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। इस उत्सव के दौराना रोजाना पांडाल में अलग-अलग धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। बुधवार को भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें अबगांवखुर्द के भजन गायक मधु शर्मा, रामदास शर्मा, राकेश शर्मा, कमल शर्मा ने अपने भजनों से समां बांधे रखा। सुन्दर भजनों के सुनते ही वहां मौजुद भक्त अपने आप को रोक नहीं पाए और पांडाल में नृत्य करने लगे। इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में गांव के महिला-पुरूष भक्त मौजूद रहे। अंत में भजन मंडल का ग्रामीणों द्वारा स्वागत कर विदाई दी गई।

Views Today: 8
Total Views: 224