मंत्री प्रहलाद पटेल ने खुदिया पहुंचकर व्यक्त की शोक संवेदना  

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा
। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरूवार को हरदा जिले के ग्राम खुदिया में प्रदेश के अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री डॉ.विजय शाह, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह व टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। उल्लेखनीय है कि टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के पिता तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. विजय शाह व टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह के बड़े भाई श्री अजय शाह का निधन गत 30 अगस्त को हो गया था। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने ग्राम खुदिया में विधायक अभिजीत शाह के निवास पर पहुँचकर उनके पिता स्वर्गीय अजय शाह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोत व जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Views Today: 8

Total Views: 128

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!