अनोखा तीर, हरदा। गुरूवार को ग्राम पंचायत बीड़ के सरपंच और सचिव द्वारा सिविल लाईन थाने में एक आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ अभद्रता करने की शिकायत की गई है। शिकायती आवेदन में बताया गया कि पंचायत के द्वारा पीएम आवास योजना में आए हितग्राहियों से दस्तावेज लेने का कार्य किया जा रहा था। तभी तीन लोग वहां पहुंचे जिनका चयन योजना में नहीं हुआ था उन्होंने अभ्रद भाषा का उपयोग किया। तीनों ने शराब का सेवन कर रखा था। यह तीनों लोग तुलसीराम पिता बलराम, मोहन और रूप सिंह पिता दगडू ग्राम पंचायत क्षेत्र बीड़ के ही निवासी है। तीनों ने शराब के नशे में सरपंच-सचिव से गाली-गलौच की है। तीनों पर पंचायत सरपंच और सचिव ने कार्यवाही की मांग की।
Views Today: 2
Total Views: 44