किसानों को सोयाबीन एमएसपी पर खरीदी का झुनझुना पकड़ा रहे शिवराज सिंह : जीतू पटवारी

schol-ad-1


– ६ हजार भाव नहीं होने पर किसान और कांग्रेस करेगी आंदोलन
-कृषी मंत्री को हर जगह काले झंडे दिखाएंगे
अनोखा तीर, हरदा।
गुरूवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी हरदा प्रवास पर आए। हरदा पहुंचने से पहले ग्राम अबगांवकला के पास हाईवे बाइपास पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। सोयाबीन को एमएसपी भाव को लेकर उन्होंने कहां कि किसानों को ४८०० रुपए एमएसपी देकर झुनझुना पकड़ा रहे है शिवराज सिंह। ६ हजार भाव नहीं होने पर किसान पुत्र और कांग्रेस आंदोलन करेंगी वही केन्द्रीय कृषि मंत्री को जगह-जगह काले झंडे दिखाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूछा कि क्या आप सोयाबीन के दाम 4800 रुपए प्रति क्विंटल पर सहमत है। या फिर 6 हजार रुपए भाव चाहिए। सभी ने एक स्वर में कहा सोयाबीन का भाव छह हजार रुपए प्रति क्विंटल चाहिए। पटवारी ने कहा कि आगामी 20 सितंबर को सोयाबीन के भाव छह हजार रुपए क्विंटल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा। जिसमें सभी लोग अपना समर्थन करें। पीसीसी चीफ पटवारी ने मीडिया से चर्चा कहा- प्रदेश में लगातार रेप की घटनाएं बढ़ रही है। उज्जैन और इंदौर में हुए रेप की घटनाओं को देखकर लगता है कि प्रदेश बलात्कार की राजधानी बन गया हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को इन घटनाओं के बाद गृह विभाग छोड़ देना चाहिए। किसानों के मुद्दे पर जीतू पटवारी ने कहा- सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए करने पर सवाल उठाया और कहा मप्र में सोयाबीन की लागत 4400 रुपए प्रति एकड़ लग रही है। वही लागत 4400 रुपए प्रति एकड़ लग रही है। वही उसका मूल्य भी चार हजार के आसपास है। क्या सरकार 5 महीने की फसल पर 400 रुपए की इनकम किसानों को देना चाहती हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोयाबीन 6 हज़ार रुपए से कम बिकी तो प्रदेश में जहां जाएंगे किसान और कांग्रेस उन्हें काले झंडे दिखाएगी। प्रवास के दौरान पीसीसी चिफ जीतु पटवारी के साथ पूर्व मंत्री जसवर्धन सिंह और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।
राहुल गांधी के बयान यह कहा
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा हमारे नेता राहुल गांधी जो भी मुद्दे उठाते है वह देश संविधान और सुरक्षा के अनुरूप उठाते हैं। उन्होंने इंदौर के बल्ला कांड का जिक्र करते हुए कहा कि बल्ला कांड किसी से छिपा नहीं है। सब को  पता है और मीडिया ने लिखा था। बीजेपी के एक विधायक ने बल्ला चलाया, लेकिनउन्हें कोर्ट ने केस बरी कर दिया। ये संविधान खतरे में है या नहीं, देश का सम्मान सर्वोपरि है। गांधी परिवार ने देश के लिए शहादत दी है। बीजेपी का काम लोगों को गुमराह कर अपने पाप छुपाना है।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!