पोस्टर फाडऩे का मामला, बाबा रामदेव के भक्तों ने टिमरनी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

schol-ad-1

अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम सहित आसपास के बाबा रामदेव के भक्तों ने सिवनी बनापूरा बस स्टैंड पर लगे होडिंग को फाढऩे की हुई घटना को लेकर मंगलवार को टिमरनी अनुविभागीय अधिकारी महेश बम्नहा को मुख्यमंत्री और नगरी प्रशासन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 5 सितंबर को बाबा रामदेव का जन्म उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही आने वाली दसवीं 13 सितंबर को सिवनी बनापुरा में शोभायात्रा हनुमान मंदिर से चलकर बाबा रामदेव मंदिर परिसर भिलटदेव तक निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर बनापूरा और सिवनी मालवा में जगह-जगह पोस्टर बैनर लगे हुए थे, जिन्हें नगर पालिका सीएमओ के आदेश पर नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा फाढक़र निकाल दिया गया। जिसको लेकर बनापुरा सहित सभी जगह बाबा के भक्त  ज्ञापन दे रहे हैं। टिमरनी एसडीएम को ज्ञापन देने के दौरान राकेश सांखला, प्रमोद सोलंकी, रहटगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन सोलंकी, उपसरपंच गजेंद्र भाटी, महेश पटेल, विनोद भाटी, भागीरथ भाटी, आदित्य पटेल, संतोष परिहार, राहुल सोलंकी, संदीप सोलंकी, लोकेश सांखला, ललित भाटी जीवन सांखला, राजकुमार शर्मा, मोहित भाटी विमल मालवीय, सुनील भाटी सहित बड़ी संख्या में बाबा रामदेवक के भक्त उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 148

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!