-बारिश में खराब हुई फसल के सर्वे की मांग
अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को भारतीय किसान संघ ने ६ हजार प्रति क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदी सहीत अन्य मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। किसान संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से किसानों की अनेक समस्यों से मुख्यमंत्री को अवतग कराने अनुविभागीय अधिकारी कुमार शानू देवड़िया को ज्ञापन देते हुए बताया कि समर्थन मूल्य पर 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव से किसानों की सोयाबीन खरीदी जाए। मंडी में ऐसी व्यवस्था की जाए कि किसानों की उपज व्यापारी द्वारा समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर खरीदी न की जाए। मक्का का समर्थन मूल्य दो हजार पांच सौ रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। अतिवर्षा के कारण सोयाबीन और मक्का की फसल खराब हो रही हैं अत: पटवारी और कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा सर्वे कराकर राहत राशि और बीमा राशि दी जाए। आगामी रबी फसल के लिए किसानों को कृषि सिंचाई के लिए 20 घंटे बिजली दी जाए। मोरंड गंजाल परियोजना शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ की जाए । जिन किसानों को नहर का पानी आजतक नहीं मिला हैं उन किसानों से सिंचाई कर नही लिया जाए। सिरकंबा और झाड़पा में 5एमबीए का ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाया जाए। समर्थन मूल्य पर विक्रय की गई मूंग की राशि किसानों के खाते में शीघ्र दी जाए। आगामी रबी सीजन के लिए डीएपी यूरिया और अन्य खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। किसानों की जमीन की रजिस्ट्री होने के पश्चात 24 घंटे के अंदर राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज किया जाए। इस अवसर पर संभागीय उपाध्यक्ष आनंदराम किरार, संभागीय सदस्य रामकृष्ण मुकाती , जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र जी बांके ,जिला सदस्य ब्रजमोहन जी राठौर ,संतोष जी गौर, तहसील अध्यक्ष अरुण पटवारे, बालक छापरे, राजनारायण गौर, संजय खोदरे, राजेंद्र गुर्जर, सुनील बांके, मुकेश दुगाया, मधु धाकड़, लक्ष्मीकांत धाकड़, महिला संयोजिका जयश्री धाकड़, विष्णु बांके, आशीष किरार और अन्य किसान सदस्य उपस्थित रहें ।