अनोखा तीर, हरदा। वित्तीय साक्षरता शिक्षा विद्यार्थियों को सही वित्तीय निर्णय लेने और वित्तीय प्रबंधन के लिए तैयार करती है। आज के दौर के जटिल वित्तीय परिदृश्य में विद्यार्थियों के लिये वित्तीय साक्षरता अति आवश्यक है। विद्यार्थियों में यही जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा में राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय था वित्तीय शिक्षा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देती है जो एक समावेशीय वित्तीय प्रणाली को सक्षम बनाती है। इस राष्ट्रीय सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में महेंद्र दोगने ने आज की युवा पीढ़ी को वित्तीय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण और सही समय पर सही निर्णय लेने के लिये विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव खरे, कार्यकारी निदेशका डॉ. मोना खरे, उपप्राचार्य संजय भार्गव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। यह सेमीनार महाविद्यालय की रिसर्च डेवलपमेंट एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 44