केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण शीघ्र शुरू करें, समयावधि में पूर्ण करें कलेक्टर की बैठक में दिये निर्देश

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

हरदा:-केन्द्रीय विद्यालय हरदा की शाला प्रबन्धन समिति की बैठक कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह, लोक निर्माण विभाग व शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माण एजेन्सी को निर्देश दिये कि केन्द्रीय विद्यालय भवन का निर्माण तत्काल शुरू करें तथा निर्धारित अवधि में भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। उन्होने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया तथा भवन की जर्जर स्थिति को ध्यान में रखते हुए नये भवन के निर्माण होने तक किसी अन्य शासकीय या निजी भवन में केन्द्रीय विद्यालय संचालित करने के लिये कहा।
बैठक के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को विद्यालय परिसर में स्थित शौचालयों की रिपेयरिंग तथा मच्छरों से बचाव के फॉगिंग की व्यवस्था आज ही कराने के निर्देश दिये। विद्यालय के प्राचार्य ने कक्षा 9 वीं के विद्यार्थियों के लिये प्रयोगशाला शुरू करने हेतु अतिरिक्त कक्ष तथा विद्यालय में शुद्ध पेयजल के लिये वाटर फिल्टर व वाटर कूलर की व्यवस्था की आवश्यकता बताई, जिस पर उन्होने कहा कि शीघ्र ही प्रयोगशाला व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करा दी जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वे 2 सितम्बर को सुबह 8 बजे केन्द्रीय विद्यालय के नये भवन के निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे। बैठक में केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों की उपलब्धियों और विद्यालय की समस्याओं के संबंध में प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 140

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!