जननी शिशु सुरक्षा के तहत निजी सोनोग्राफी सेंटर पर नि:शुल्क सोनोग्राफी की सुविधा शुरू

ANOKHATEER.COM जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सोनाग्राफी नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पताल और निजी केन्द्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। अब गर्भवती महिलाओं के लिए नई व्यवस्था शुरू हो गई है। अभी जिला अस्पताल में तो सोनोग्राफी की सुविधा है, लेकिन जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोनोग्राफी की व्यवस्था नहीं है, वहां से आने वाली महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत निजी सोनोग्राफी सेंटर पर निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा मिलेगी। अभी इसके लिए जिले में हरदा में जिला अस्पताल चौक स्थित बघेल सोनोग्राफी सेंटर से अनुबंध किया की व्यवस्था है। आने वाले समय में एक सेंटर और बढ़ाया जाएगा ताकि गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी कराने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़े।  जिला अस्पताल में भी सप्ताह में 4 दिन ही सोनोग्राफी की जा रही है। वहीं खिरकिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी निजी सेंटर के संचालक द्वारा माह में दो दिन जाकर सोनोग्राफी की जा रही है।

प्रत्येक माह की 9 व 25 तारीख को मिलेगी सुविधा
 महीने की 9 व 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच एवं उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ प्राइवेट सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध होगी। गौरतलव है कि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को रीवा में आयोजित कार्यक्रम में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अंर्तगत प्रदेश में निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा का शुभारंभ किया है।

इनका कहना है…
महीने की 9 व 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच एवं उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ प्राइवेट सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध होगी। सोनोग्राफी के लिए सीएमएचओ कार्यालय से वाउचर दिए जाएंगे। गर्भवती महिलाओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड निजी सोनग्राफी सेंटर में सोनोग्राफी के लिए भेजा जाएगा। उनसे संबंधित निजी सोनोग्राफी सेंटर कोई पैसा नहीं लेंगे। इसके बदले में स्वास्थ्य विभाग महिलाओं को एक वाउचर देगा। जिसका भुगतान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डिजिटल तरीके से किया जाएगा। इसे निशुल्क सोनोग्राफी सेवा ई-रूपी मॉडल के तहत किया जाएगा।
डॉ.एचपी सिंह, सीएमएचओ

Views Today: 2

Total Views: 272

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!