अनोखा तीर, हरदा। जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में पिछले पांच दिनों से किसान अपनी तीन सूत्रिय मांगों को लेकर धरने पर बैठे है। प्रतिदिन अलग-अलग तहसील के किसान धरना प्रदर्शन को आगे बढ़ा रहे है। हरदा में किए जा रहे धरना प्रदर्शन को अन्य जिलों से भी सर्मथन मिल रहा है। इसी के चलते अन्य जिलें के किसानों द्वारा भी सरकार के विरोद्ध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। भारतीय किसान संघ जिला हरदा द्वारा आंदोलन के पांचवें दिन सिराली तहसील के किसानों द्वारा धरना दिया गया। किसानों ने कहा कि हमेशा ही किसान सबका उदर पोषण करता है, किंतु सरकार द्वारा किसानों की उपेक्षा की जा रही है। यह बिलकुल भी उचित नहीं है। किसान पूरे विश्व का अनाज से उदर पोषण करते आया है। अपने खून का कतरा भी समाज के काम आए, इसी सोच के साथ आज 52 यूनिट ब्लड किसानों ने जरूरत मंदों के लिए भेंट किया है। धरनास्थल पर जाट समाज के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटेल एवं कुशवाह समाज के जिला उपाध्यक्ष भागवत सिंह कुशवाह ने धरने का समर्थन किया। भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर ने अपने वक्तव्य में कहा किसानों ने 7 बार प्रदेश सरकार को अपने उत्पादन से कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित कराया है। प्रदेश की मोहन सरकार ने बीना सोचे समझेमूंग के उत्पादन को ही आधा कर दिया। यह कैसे संभव है। कल 9 जुलाई को हंडिया तहसील के किसानों द्वारा धरना दिया जाएगा।
धरना स्थल पर प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर, बैतूल जिले के प्रभारी शैतान सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, सह मंत्री बालक दास छापरे, लोकेश गौर, सिराली तहसील से रामकृष्ण कुशवाह, विनय पटेल, नरेंद्र शुक्ला, दुर्गेश चौहान, दीपक पाटिल, सुरेश जोशी, प्रियेश गौर, हरिओम गौर, रामकृष्ण पटवारें सहित किसान मौजूद रहे।


Views Today: 2
Total Views: 74