कोल कर्मी की गर्दन पर तलवार रखकर स्टोर में घुसे डकैत

अनोखा तीर, बैतूल। जिले के सारनी वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) पाथाखेड़ा क्षेत्र में चोर, बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इससे कोयला कर्मियों में दहशत का माहौल है। खास बात यह है कि इसकी जानकारी पुलिस विभाग और डब्ल्यूसीएल प्रबंधन को होने के बावजूद कोयला कर्मियों को भयमुक्त करने कोई खास पहल नहीं की जा रही। इससे ट्रेड यूनियन लीडरों और कोल कर्मियों में प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। बीती रात पाथाखेड़ा की तवा वन कोयला खदान पर 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने हमला बोल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले चोरों ने खदान परिसर में धावा बोला। फिर अरविंदो कंपनी के स्टोर और वर्कशॉप पर धावा बोलने की कोशिश की। लेकिन वहां सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी होने पर बदमाशों ने डब्ल्यूसीएल के एक सुरक्षा कर्मी की गर्दन पर तलवार अड़ा दी और गेट खोलने को कहा। नहीं खोलने पर मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है की वारदात के दौरान बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग की। इतना ही नहीं निजी सुरक्षा कर्मी की बंदूक तक छीन लेने की खबर है। जिसे वारदात को अंजाम देने के बाद वापस लौटा भी दी गई।
कॉपर केबल ले गए चोर
प्राप्त जानकारी के अनुसार तवा वन खदान से चोरों ने एलएचडी केबल, समर्शीबल और पॉवर केबल पर हाथ साफ किया। जिसकी कीमत लाखों में है। खासबात यह है कि पहली बार अरविंदो के स्टोर से यह सामान चोरी हुआ है। इससे पहले डब्ल्यूसीएल के विभिन्न स्थानों से चोरी होता रहा है। बताया जा रहा है कि चोरी के डर से डब्ल्यूसीएल द्वारा अरविंदो के स्टोर में सामान रख दिया जाता था। इसकी खबर बदमाशों को लगने पर कट्टे और तलवार की नोक पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है जवाब में डब्ल्यूसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा भी फायरिंग की है।
इनका कहना है…
खदान में वारदात की सूचना मिली है। मौके का निरीक्षण किया है। एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इसी के आधार पर चोरों तक पहुंचा जा सकता है।
– अरविंद कुमरे, टीआई, सारनी

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!