एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत जिले में रोपे जाएंगे लगभग 13 लाख पौधे

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

अनोखा तीर, हरदा। जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को ‘एक पौधा मां के नाम’ कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक डॉ. आरके दोगने, हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, अध्यक्ष नगर परिषद टिमरनी देवेन्द्र भारद्वाज, डीएफओ अनिल चौपड़ा, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट मयंक जैन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा बड़ोदिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर आदित्य सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधि को बताया कि जिले में 23 विभागों द्वारा 61161 स्थानों पर लगभग 13 लाख पौधों का रोपण ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत लगाया जाएगा। उन्होने सभी से अपील की कि सभी नागरिक व जनप्रतिनिधि कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें। उन्होने कहा कि यदि किसी को स्थान या पौधों की आवश्यकता हो तो वे इसके लिए हमारे विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि पौधरोपण के लिए सभी अधिकारी अभियान के लिए दिन निश्चित करें। सभी निकायों के माध्यम से पौधरोपण करें। बैठक में डीएफओ श्री चौपड़ा ने बताया कि पोंसाढ़ाना और मगरधा में वन समितियों के माध्यम से नर्सरी खोली गई है। जहां से शासकीय दर पर पौधे उपलब्ध कराया जाएंगे। इसके अलावा उन्होने बताया कि बांस मिशन के तहत निजी क्षेत्र में भी बांस लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Views Today: 2

Total Views: 90

Leave a Reply

error: Content is protected !!