कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों को टूथ ब्रशिंग अभियान की दी जानकारी

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को टूथ ब्रशिंग कार्यक्रम व जिले में आयोजित होने वाले विशेष अभियान के संबंध में जानकारी दी। उन्होने इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों से अभियान की सफलता के लिए सुझाव भी मांगे। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि टूथ ब्रशिंग कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को ओरल हेल्थ किट वितरित की जाएगी और स्कूल समय में मध्यान्ह भोजन के बाद टूथ पेस्ट व टूथ ब्रश का उपयोग करने का अभ्यास कराया जाएगा ताकि उनमें टूथ ब्रशिंग की नियमित आदत विकसित हो सके। इससे बच्चों के बीच दंत क्षय और मसूड़ों की बिमारियों में कमी आएगी। उन्होने बताया कि जिले में कुल 530 प्राथमिक स्कूलों में 10 वर्ष तक की आयु के लगभग 26523 बच्चे अध्ययनरत है। उन्होने बताया कि शहरी क्षेत्र में दंत चिकित्सक डॉ. पियूष दोगने और निकिता माहेश्वरी इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 60 सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बच्चों में टूथ ब्रशिंग की आदत की मॉनिटरिंग करेंगे।

Views Today: 2

Total Views: 76

Leave a Reply

error: Content is protected !!