किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

अनोखा तीर, हरदा। भारतीय किसान संघ तहसील हरदा ने किसानों की अनेक समस्याओं के लेकर अनुविभागीय अधिकारी कुमार शानू देवड़िया को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने हरदा जिले में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी बड़े इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे से खरीदी की जाए, समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी पिछले वर्ष की तरह 15.90 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मूंग फसल खरीदी शीघ्र प्रारंभ की जाने, मंडी में ऐसी व्यवस्था की जाए कि किसानों की उपज व्यापारी द्वारा समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर खरीदी न की जाए, खरीदी केंद्र पर टोकन की व्यवस्था की जाने की मांग की है। किसान संघ सदस्य राजनरायण गौर ने बताया कि हमारी मांगे नहीं मानी जाने पर उग्र आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर संभागीय सदस्य हरिशंकर सारण, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र बांके, जिला सदस्य ब्रजमोहन राठौर, संतोष गौर, तहसील अध्यक्ष अरुण पटवारे, बालक छापरे, राजनारायण गौर, संजय खोदरे, तहसील मंत्री विनय यादव, राजेंद्र गुर्जर और अन्य किसान सदस्य उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 100

Leave a Reply

error: Content is protected !!