पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया जिला पुलिस बल का निरीक्षण

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

अनोखा तीर, हरदा। पुलिस उपमहानिरीक्षक नर्मदापुरम प्रशांत खरे ने जिला पुलिस बल के वार्षिक निरीक्षण हेतु हरदा जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं, ज्ञात हो कि प्रति दो वर्ष में पुलिस उपमानिरीक्षक द्वारा वार्षिक निरीक्षण की जाता है, जिसमें पुलिस द्वारा वर्ष में की गई गतिविधियों, कार्यो, अपराधों, रिकार्ड की समीक्षा की जाती है। वार्षिक निरीक्षण के प्रथम दिवस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा प्रात: पुलिस लाईन में परेड की सलामी ली। परेड में सलामी रक्षित निरीक्षक रजनी सिंह ने दी। परेड निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति, डीएसपी अजाक सुनील लाटा, डीएसपी महिला सेल अरुण सिंह, एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा, एसडीओपी खिरकिया रॉबर्ट एवं जिले के सभी थाना प्रभारी तथा पुलिस बल के 150 अधिकारियों कर्मचारीयों ने भाग लिया गया। उपमहानिरीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण किया। जिसमें साफ सुथरी वर्दी पहन कर अच्छा टर्न ऑउट रखने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद पुलिस लाईन का निरीक्षण करते हुए स्टोर शाखा, एमटी शाखा, शस्त्रागार का मुआयाना किया। वाहनों के रख-रखाव एवं ला एंड कानून में उपयोग होने वाले बज्र वाहन को चलवा कर देखा।

पुलिस सम्मेलन का भी हुआ आयोजन

पुलिस लाईन हरदा में पुलिस सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें उपमहानिरीक्षक द्वारा अपने अनुभव सांझा किए एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं को सुनाकर उनका समाधान किया। कर्मचारीयों द्वारा रक्षित केन्द्र हरदा में संचालित जिम के नवीनीकरण का सुझाव रखा, पानी की समस्या के समधान हेतु बोरिंग का सुझाव रखा। श्री खरे ने पुलिसकर्मीयों के स्वास्थ के लिए समय समय पर स्वास्थ परीक्षण, योगा, व्यायाम एवं खेलकूद जैसी गतिविधियो में भाग लेने की बात कही।

Views Today: 2

Total Views: 90

Leave a Reply

error: Content is protected !!