वन्य जीवों के हो रहे शिकार के विरोध में सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

अनोखा तीर, हरदा। शुक्रवार को अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के जिला अध्यक्ष नारायण पूनिया के नेतृत्व में समाज के लोगों ने हरदा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि मध्यप्रदेश में निरंतर वन्यजीवों के शिकार की घटनाएं हो रही है। शिकारियों में कानून का कोई भय नहीं है। हरदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हिरण का शिकार करने वाले आरोपी को मांस और बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। वही दूसरा आरोपी फरार है। हिरण के हुए शिकार से हमारी भावनाएं आहत हुई है। फरार आरोपी को जल्द पकड़ा जाए। आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर उनके द्वारा अंजाम दी गई सभी शिकार की घटनाओं का पता लगाया जाए। साथ ही आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अकुंश लग सके। हमारी प्रमुख मांग है कि मध्यप्रदेश में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए नई नीति बनाते हुए कानून में संशोधन किया जाए, जिसमें कड़ी सजा का प्रावधान हो। जहां पर वन्यजीवों की संख्या अधिक हो वहां परिक्षेत्र की स्थापना कर वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सभी संभव आवश्यक कदम उठाए जाए। इस अवसर पर इस अवसर पर मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल, कोषाध्यक्ष श्यामलाल बाबल, दीपक पटेल, ब्रजमोहन जांणी, सुरेन्द्र पटेल, परमानन्द गीला, हरी मांजू, सुनील कावा, विनोद गोदारा सहित सामाज के लोग उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 186

Leave a Reply

error: Content is protected !!