यातायात पुलिस ने की चालानी कार्यवाही

अनोखा तीर, हरदा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सभी प्रकार के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। जिसके तहत यातायात पुलिस द्वारा शुक्रवार को शहर के मुख्य चौराहों पर वाहन चेकिंग की गई। जिसमें बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 44 वाहन चालकों से 16 हजार 300 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया। वहीं वाहन चालकों को हाई सिक्योरीटी नम्बर प्लेट लगवाने की समझाईश दी। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि यह नंबर प्लेट एल्युमिनियम से बनी होती हैं। इसे विभिन्न वाहन संबंधी अपराधों से निपटने के लिए उन्नत सुरक्षा सुविधाओं, छेड़छाड़ और अनाधिकृत हटाने से रोकने के लिए विशिष्ट रूप से डिजाइन किया गया है। एचएसआरपी की खासियत इसकी स्थायी पहचान संख्या है, जिसे लेजर के जरिए प्लेट पर अंकित किया जाता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सभी प्रकार के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। थाना प्रभारी यातायात संदीप सुनेश ने बताया कि हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए स्वयं भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के फायदे

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटों के साथ छेड़छाड़ करना बेहद मुश्किल है, जिससे नकली नंबर प्लेट बनाना असंभव हो जाता है।

-वाहन चोरी होने पर वाहन चोर वाहन की नम्बर प्लेट बदल देते हैं, जिससे पुलिस को उस चोरी हुए वाहन को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को बदलना मुश्किल होता है, जिससे यह चोरी हुए वाहनों का पता लगाने में आसानी होती है।

-इसमें वाहन के इंजन नंबर और चेसिस नम्बर सहित सभी जानकारियों का डेटाबेस स्टोरेज होता है।

-कई लोग नम्बर प्लेटो पर रजिस्ट्रेशन नम्बरों को बड़े अथवा छोटे साईज में लिखवाते है, जो गलत है। इसमें रजिस्ट्रेशन नम्बरों को प्रदर्शित करने के लिए एक सुसंगत प्रारूप होता है, जिससे नम्बर प्लेट की अस्पष्ट डिजाईन के कारण होने वाली उलझन को कम किया जा सकता है ।

Views Today: 2

Total Views: 96

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!