ग्राम झांझरी वन परिक्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM
अनोखा तीर ग्राम झांझरी :-म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में पंच ज अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस दिनांक 05.06.2024 से स्वतंत्रता दिवस 15.08.2024 तक आयोजित प्रदेशव्यापी वृहण वृक्षारोपण विशेष अभियान के अंतर्गत ग्राम झांझरी, हरदा में वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 28.06.2024 को प्रातः 10 बजे किया गया।
आज दिनांक को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रजाति (सागौन, रक्तचंदन, जामुन, बेलपत्र, शीशम आदि) के लगभग 5,000 पौधो का रोपण कर प्रारंभ किया गया। इसी श्रृखला में लगभग 10,000 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर गोपेश गर्ग, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा आमजन से अपील की गई कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने का उत्तरदायित्व प्रत्येक मनुष्य का है, इसलिए हम सभी को इसका ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाना चाहिए एवं इनका पोषण करना चाहिए।
कार्यक्रम में सुश्री अपर्णा लोधी जिला विधिक सहायता अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग ओ.पी. विदारे, वन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Views Today: 2

Total Views: 132

Leave a Reply

error: Content is protected !!