नया पीसीसीएफ वन्य प्राणी के लिए अंबाड़े और सेन के बीच जोर आजमाईश

 

गणेश पांडे, भोपाल। वन मुख्यालय में नए पीसीसीएफ वन्य प्राणी की खोज शुरू हो गई है। वन्य प्राणी विशेषज्ञ के रूप दो आईएफएस अफसर के नाम चर्चा में है। इनमें से एक 1988 बैच के विजय कुमार अम्बाड़े और 1991 बैच के शुभरंजन सेन प्रमुख है। वर्तमान पीसीसीएफ वन्य प्राणी डॉ.अतुल श्रीवास्तव 30 जून को सेवानिवृत होने जा रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद श्रीवास्तव के उत्तराधिकारी की खोज शुरू हो गई है। सूत्रों ने बताया कि नए पीसीसीएफ वन्य प्राणी को लेकर बिरादरी के अफसरों के अलग-अलग मत है। वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव चाहते हैं कि वरिष्ठता-कम-मेरिट के आधार पर विजय कुमार अंबाडे अगले मुख्य वन प्राणी अभिरक्षक बने। जबकि शासन स्तर पर पीएससी वन प्राणी के लिए शुभ रंजन सेन का नाम चर्चा में है। यहां यह भी उल्लेख करना उचित होगा कि डॉ अतुल श्रीवास्तव के पीसीसीएफ वन्य प्राणी बनने से पहले भी अंबाड़े के नाम चर्चाओं में था पर 1990 बैच के विभाष ठाकुर को 6 वरिष्ठ आईएफएस अफसरों को सुपरशीट लघु वनोपज संघ का प्रबंध संचालक बनाए जाने के कारण ही पदस्थापना के सर्कल में परिवर्तन किया गया। इसके चलते शासन ने फेडरेशन में डॉ.अतुल श्रीवास्तव की जगह पर ठाकुर की पोस्टिंग की गई। डॉ.श्रीवास्तव को मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक बनाया गया। डॉ.श्रीवास्तव की पोस्टिंग की वजह से अम्बाड़े अभिरक्षक बनते बनते रह गए।

Views Today: 2

Total Views: 90

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!