राज्य वन सेवा के 13 अफसरों को आईएफएस के लिए हुई डीपीसी

 

गणेश पांडे, भोपाल। वन विभाग में तेरह राज्य वन सेवा के अधिकारियों से आईएफएस के लिए नई दिल्ली में डीपीसी हुई। पहली बार डीपीसी की बैठक में मुख्य सचिव वीना राणा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जुड़ी। इसके पहले दो बार डीपीसी टल गई थी। 13 राज्य वन सेवा से आईएफएस अवार्ड के लिए होने वाली डीपीसी एक बार फिर टल गई है। मुख्य सचिव वीना राणा ने प्रशासनिक व्यवस्था के चलते दिल्ली में आहूत डीपीसी की बैठक में उपस्थित होने में असमर्थता व्यक्त की है। केंद्रीय कार्मिक विभाग को पत्र लिखते हुए मुख्य सचिव ने डीसी की बैठक भोपाल में आयोजित करने का आग्रह किया है। इसके पहले 22 दिसंबर को प्रस्तावित पदोन्नति कमेटी की बैठक भी टल गई थी। राज्य वन सेवा से आईएफएस के लिए डीपीसी में 2009 बैच के राज्य वन सेवा के अधिकारी रामकुमार अवधिया को आईएफएस पद पर प्रमोट करने के लिए हरी झंडी मिलने की खबर है। इसके अलावा कमेटी ने 2011 बैच के आशीष बांसोड़, विद्याभूषण सिंह, गौरव कुमार मिश्रा, तरुणा वर्मा, हेमंत यादव, सुरेश कोड़ापे, प्रीति अहिरवार, लोकेश निरापुरे, राजाराम परमार, करणसिंह रंधा और माधव सिंह मौर्य को आईएफएस अवार्ड के लिए हरी झंडी दे दी है। गड़बड़ियों में उलझे रहने की वजह से 2011 बैच की डॉ.कल्पना तिवारी और राजबेंद्र मिश्रा के नाम विचार नहीं किए जाने की सूचना है। हालांकि 13 अधिकारियों को आईएफएस अवार्ड देने के लिए 2011 बैच से 2013 बैच के करीब राज्य वन सेवा के 39 अफसरों के नाम पर मंथन किया गया था।

Views Today: 8

Total Views: 166

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!