पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गौर का अन्य पिछड़ा संवर्ग से उपयंत्री के पद पर चयनित अभ्यर्थियों ने माना आभार

schol-ad-1

अनोखा तीर भोपाल:-कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा 2022 में उपयंत्री पद पर चयनित अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में राज्य शासन द्वारा हाल ही में जारी निर्देश पर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर का आभार माना है।

अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग से उपयंत्री के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका के संबंध में आदेश पारित होने के बाद राज्य शासन द्वारा 14 जून को जारी आदेश पर अभ्यर्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती गौर से उनके प्रकरण में पहल करने का अनुरोध किया था। राज्य मंत्री श्रीमती गौर द्वारा शासन स्तर पर पहल की गई और उनके प्रकरण में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 78

Leave a Reply

error: Content is protected !!