जिला अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने सौंपा ज्ञापन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिला अस्पताल समेत जिले की अन्य सभी हॉस्पिटल में सरकारी कर्मचारियों की मनमानी चल रही है। जिससे क्षेत्र के गरीब वर्ग के लोगों के सामने कई समस्याएं पैदा हो रही है। विगत दिनों ऐसा ही एक मामला जिला हॉस्पिटल हरदा में सामने आया। जहां एक गरीब महिला की डिलीवरी में पहले तो विलंब किया गया, फिर फंगल इन्फेक्शन बताकर भोपाल रेफर करने का कहा गया। उक्त मामले में डॉक्टर मीनाक्षी पटेल द्वारा ये कार्य किया गया था। बाद में करणी सेना एवं परशुराम सेना द्वारा जिला कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद डॉक्टर नेमा मैडम द्वारा सामान्य डिलेवरी की गई। इस प्रकार की मनमानी से गरीब वर्ग के लोगो को काफी समस्या हो रही है। उक्त मामले को लेकर करणी सेना ने ज्ञापन सौंपकर जिला हॉस्पिटल में इस प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, डॉक्टर मीनाक्षी पटेल से उपरोक्त मामले पर सुनवाई कर उचित कार्यवाही करने, जिला अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं में सुधार करने, सभी प्रकार की जांच जिला अस्पताल में हो, ऐसी सुविधाएं करने, जिले की अन्य सरकारी संस्थाओं खिरकिया, टिमरनी, सिराली एवं हंडिया में आपातकालीन सेवाओं के लिए 24 घंटे सुविधाएं प्रदान की जाने की मांग की है। उपरोक्त मांगो को लेकर आज करणी सेना परिवार एवं परशुराम सेना ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उक्त मांगो को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।

Views Today: 4

Total Views: 82

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!