अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले में ‘जल गंगा संवर्धन अभियानÓ के तहत जल स्रोतों की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य लगातार जारी है। कलेक्टर आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में ग्रामीण व शहरीय क्षेत्र में जल स्रोतों की रिपेयरिंग, सौंदर्यीकरण और गहरीकरण के लिए ग्रामीणजन श्रमदान कर रहे हैं। शनिवार को जिले के ग्राम उन्दराकछ में ग्रामीणों ने श्रमदान कर नाले की साफ सफाई की। इसी तरह ग्राम बढ़झिरी और ग्राम पंचायत गहाल में सार्वजनिक कूप की साफ सफाई की गयी। ग्राम पंचायत कासरनी और निमाचाखुर्द में जल संवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामसभा में जल संग्रहण और संवर्धन का महत्व समझाया गया और जल स्रोतों की साफ सफाई और गहरीकरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत रुंदलाय में अमृत सरोवर की साफ सफाई कराई गयी। इसके अलावा ग्राम पंचायत पाटियाकुआं में पुरानी बावड़ी की साफ सफाई में ग्रामीणों ने श्रमदान किया। ग्राम बांसपानी मे तालाब गहरीकरण मे ग्रामीणों ने श्रमदान किया। ‘जल गंगा संवर्धन अभियानÓ के तहत हरदा जिले के शहरी क्षेत्र में भी जलस्रोत के आसपास साफ सफाई और गहरीकरण का कार्य लगातार जारी है। शनिवार को नगर पालिका द्वारा हरदा शहर के अजनाल नदी के चांदनी घाट की साफ सफाई कराई गयी। इसके अलावा टिमरनी नगर के मंडीकुआं, तमोली कुआं, शक्ति माता कुआं, चित्ताला कुआं की साफ सफाई के लिए नागरिकों ने श्रमदान किया। सिराली नगर में हैंडपंपों का रंग रोगन कर उनकी मरम्मत कराई गई।
Views Today: 2
Total Views: 54