50 हजार की रिश्वत लेते धराए रेंजर और डिप्टी रेंजर  

schol-ad-1

 

गणेश पांडे, भोपाल। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने नरसिंहपुर वनमण्डल के गोटेगांव रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश कुमार चौहान को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टिम्बर व्यवसायी योगेंद्र कुमार पटेल की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने रेंजर और डिप्टी रेंजर के खिलाफ यह कार्यवाई की। घटना 23 मई गुरुवार की है। आवेदक टिंबर मर्चेंट योगेन्द्र कुमार पटेल वन विभाग से लकड़ी कटवाने की लिखित अनुमति लेकर 18 मई को शाम 7 बजे ग्राम सगड़ा गोटेगांव में किसान के खेत से सतकटा की लकड़ी कटवा कर हाइड्रा वाहन से ट्रक में भरवा रहे थे। ट्रक में लकड़ी लोड होने के बाद टीपी लिया जाना था। इसी बीच रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम सगड़ा में मौके पर आकर हाइड्रा वाहन एवं लकड़ी भरे ट्रक को जप्त कर लिया। वाहनों को श्याम नगर फॉरेस्ट चौकी गोटेगांव में रखा है। आवेदक द्वारा रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान से वाहनों और लकड़ी को छोड़ने का निवेदन किया तो उन दोनों के द्वारा प्रकरण हल्का बनाने एवं कम जुर्माना लगाने के एवज में 50 हजार रिश्वत की मांग की गई। जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई। शिकायत सत्यापन के बाद गुरुवार को दोनों को वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव में 50 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार दीवान एवं 8 अन्य सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Views Today: 6

Total Views: 294

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!