अनोखा तीर, हरदा। भाजपा नगर मंडल हरदा द्वारा आज शहर के वार्ड क्र. 32 के आजाद नगर स्थित बस्ती में स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री एवं संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सुंदरलाल पटवा, शक्ति केंद्र के संयोजक मनसुख लोहाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब अंबेडकर सदा ऐसे धर्म को मानते थे, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे से भरपूर रहा हो। उन्होने कहा था कि कोई भी धर्म जातिगत भेदभाव को नहीं मानता है। लोहाना ने कहा कि अंबेडकर जी के तीन गुरू थे, गौतम बुद्ध, संत कबीर एवं महात्मा ज्योति फुले। इसी प्रकार उनके तीन उपास्य देवता भी थे, शील, ज्ञान एवं स्वाभिमान। अम्बेडकर जी ने कहा था कि मनुष्य एक नश्वर प्राणी है। इसी प्रकार उसके विचार भी नश्वर है। जैसे एक विचार को प्रचार प्रसार की आवश्यकता होती है, ठीक इसी प्रकार एक पौधे को भी पानी की आवश्यकता होती है, नहीं तो दोनों मुरझा जाते हैं। बाबा साहब ने कहा था कि जो व्यक्ति मौत को हमेशा याद रखता है, वह व्यक्ति हमेशा ही अच्छे कर्मों में लगा रहता है और ऐसे व्यक्ति का जीवन लंबा ही नहीं अपितु महान भी होना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल हरदा के अध्यक्ष विनोद गुर्जर, पार्षदद्वय शुभम इवने, कुंवर सानिया, कन्हैयालाल कुशवाहा, राजेश चौरसिया तथा आशुतोष गोस्वामी सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 44