अनोखा तीर, पिपरिया। एक दिन पूर्व मौसम आंधी तूफान बारिश की प्रतिकूल परिस्थिति के पश्चात रविवार को पिपरिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के लिए चुनावी सभा करने आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पचमढ़ी रोड पिपरिया में विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में होशंगाबाद से जो लहर उठी, वो पूरे देश में फैल गई थी। कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने घोषणा की है कि एक झटके में देश की गरीबी हटा दूंगा। आखिर ये शाही जादूगर इतने वर्षों तक कहां छिपा था? कांग्रेस की मानें तो लोकतंत्र तब ठीक चल रहा था। लेकिन जैसे ही गरीब घर का बेटा प्रधानमंत्री बना, अफवाह फैलाने लगे कि मोदी आया है, संविधान और लोकतंत्र पर खतरा हो जाएगा। पीएम ने कहा कि हमने 3 करोड़ घर बनाने का हमने संकल्प लिया है। दिव्यांगों को भी इसका लाभ मिलेगा। 5 साल तक पीएम किसान सम्मान निधि चालू रहेगी। गरीबों को मुफ्त राशन ऐसे ही मिलता रहेगा। ये भी मोदी की गारंटी है। इंडी गठबंधन तय नहीं कर पा रहा है कि क्या करना चाहते हैं। जनजातियों के लिए 24,000 करोड़ रुपए की पीएम जनमन योजना पर पहले से ही काम चल रहा है। मोदी के तीसरे कार्यकाल में इसे भी पूरा किया जाएगा। मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि होशंगाबाद से हमारे किसान नेता मेरे साथी दर्शन सिंह चौधरी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना है। लेकिन मेरी एक अपील है आपको पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने हैं। अगली बार नर्मदापुरम आऊंगा तो मावा बाटी और जलेबी खाऊंगा। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, प्रहलाद पटेल, प्रदेश लोकसभा प्रभारी महेंद्र सिंह, लोकसभा प्रत्याशी चौधरी दर्शन सिंह, छिंदवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी बंटी साहू, राज्य सभा सांसद माया नारोलिया, कैलाश सोनी, राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल, विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, होशंगाबाद विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित रही।
Views Today: 2
Total Views: 140