उत्पात…. बंदर के आतंक से ग्रामीण परेशान

 

अनोखा तीर, हरदा। निकटवर्ती ग्राम बीड़ में एक शरारती बंदर ने इन दिनों ग्रामीणों की नाक के दम कर दिया है। सुबह-दोपहर या फिर सांझ का अंधेरा हो, ये बंदर अचानक सामने आ धमकता है। जो ग्रामीणों की खासकर महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चों के लिए चिंता की बात है। क्योंकि, बड़े-बुजूर्ग समेत अन्य पुरूष सदस्य खेत-खलिहान तथा हरदा की ओर आ जाते हैं। ऐसे में अधिकांश लोगों में महिला, बच्चे व बुजर्ग लोग गांव में रहते है। हालांकि, फिलहाल कोई बड़ा हादसा सामने नही आया है। इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि बंदर का उत्पात पिछले चार-पांच दिनों से जारी है। शुरू-शुरू में यह सोचा कि भटका हुआ है जल्द चला जाएगा। लेकिन ऐसा ना होकर बंदर घरों की छत पर चढ़कर कबेलू फोड़ रहा है। इतना ही नही, अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। इस दौरान बंदर को भगाने जाओ तो वह हमलावर हो रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों की चिंता ओर अधिक बढ़ गई है। उन्हें डर है कि कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो जाएं। ऐसे वक्त पर ग्रामीण अब फॉरेस्ट विभाग से उम्मीद कर रहे हैं कि बंदर का रेस्क्यू कर सकुशल जंगल में छोड दे।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!