ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था के लिए करें पुख्ता इंतजाम  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया के अलावा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में उन्होने निर्देश दिए कि गांवों में हैंडपम्प खराब होने की शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही कर हेण्डपम्प को सुधारने की व्यवस्था की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि विकासखण्ड व जिला स्तर पर पेयजल व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं, जिनमें पंजी संधारित कर प्राप्त शिकायतों को दर्ज करें और उनका निराकरण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कार्यपालन यंत्री पवनसुत गुप्ता ने बताया कि मिशन की 166 पेयजल योजनाएं पूर्ण हो चुकी है।

पेयजल समस्या का अग्रिम आंकलन करें

कलेक्टर श्री सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनपद के सीईओ के साथ समन्वय बनाकर संयुक्त सर्वे करें तथा पेयजल समस्या से ग्रस्त ग्राम चिन्हित करें और वहां की पेयजल समस्याओं का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। उन्होने कहा कि पीएचई के अधिकारी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या का अग्रिम आंकलन करें। उन्होने जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए कि पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक से प्रतिदिन गांवों की पेयजल समस्या की जानकारी लेते रहें और उनके निराकरण की कार्यवाही भी करते रहें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और पीएचई के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर पेयजल समस्या के निराकरण के लिए मॉनिटरिंग करें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया ने सभी सीएमओ व सीईओ जनपद से कहा कि लोकसभा निर्वाचन के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए पानी व छांव की व्यवस्था की जाए।

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!