नहर में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाएं : विधायक दोगने

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। विधायक डॉ.रामकिशोर दोगने ने हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर नहर में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये जाने की मांग की है। विधायक डॉ. दोगने द्वारा कलेक्टर को प्रेषित किए पत्र में लेख है कि हरदा जिले की नहरों में समय पर पानी देने हेतु निम्न कार्य करेंगे तो उचित व्यवस्था बनाई जा सकेगी। हरदा जिले के समस्त किसानों को उनके हक का पानी नहीं मिल रहा है। प्रत्येक किसान को पानी मिल सके ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, नहर से जितनी शाखा निकली है उनका गेज जो निर्धारित हैं परन्तु नहरें निर्धारित गेज से ज्यादा चल रही हैं, इसलिए व्यवस्था बिगड़ रही है जिसे तत्काल ठीक कराएं व गेज को सार्वजनिक करें। नहर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की संख्या कम है, उन्हें पुलिस की सहायता दिलाई जाए जिससे व्यवस्था बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि उक्त बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा तो उचित व्यवस्था बनाई जा सकेगी अन्यथा किसानों को भारी नुकसान होगा व किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!