मतदाता जागरूकता गतिविधियां बढ़ाएं : कलेक्टर  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने लोकसभा निर्वाचन के मतदान से पूर्व जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने कहा कि मतदाता जागरूकता गतिविधियों में अधिकाधिक लोगों को शामिल करें तथा मीडिया प्रतिनिधियों को भी इन गतिविधियों से जोड़ें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय व रजनी वर्मा तथा डिप्टी कलेक्टर संजीव नागू सहित लोकसभा निर्वाचन के अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मतदाता जागरूकता गतिविधियों में एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाए। उन्होने वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में उन्होने सभी सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम मशीन संचालन के संबंध में ट्रेनिंग दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदाताओं के वोटर कार्ड व मतदाता पर्ची व्यवस्थित तरीके से वितरित कराने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला परिवहन अधिकारी को मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक ले जाने व वापस लाने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों का अधिग्रहण करने के निर्देश भी दिए।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!