नर्मदा परिक्रमा का समापन…. १०१ दिन में २८०० किलोमीटर की पदयात्रा संपन्न  

 

अनोखा तीर, हरदा। मॉ नर्मदा के परम भक्त तथा समाजसेवी हरीश चौरे ने मंगलवार को नर्मदा परिक्रमा पूर्ण की। वे 101 दिन में करीब 3 हजार किलोमीटर की पदरूात्रा कर वापस हंडिया पहुंचे। इस मौके पर रिद्धनाथ मंदिर स्थित धर्मशाला में श्री चौरे की भव्य अगवानी की गई। इस अवसर पर परिवारजन, शुभचिंतक तथा मैया के भक्तगण उपस्थित थे। जिन्होंनें श्री चौरे को फूलमाला पहनाकर सफलतम नर्मदा परिक्रमा पर हर्ष जताया है। गालव पूर्व त्यागी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में यात्रा प्रारंभ की थी, जो पूरे तीन महिने तक चली। इस बीच श्री चौरे ने मैया की विशेष आराधना करने के साथ साथ क्षेत्र में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।

Views Today: 2

Total Views: 74

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!